फरीदाबाद, फरवरी 4 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी के बीके अस्पताल में नियुक्ति के 10 वर्ष भी चिकित्सकों की ड्यूटी जॉइन नहीं की है। इसका खुलासा बीके अस्पताल प्रबंधन द्वारा एक आरटीआई के उत्तर में हुआ है। उसमें बताया गया है कि छह चिकित्सकों ने नियुक्ति के बाद ड्यूटी जॉइन नहीं की है। यह आरटीआई अजय सैनी द्वारा लगाई गई थी। बीके अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के चलते रोगियों को बेहतर उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही है। 200 बेड वाले बीके अस्पताल को बेहतर संचालन के लिए 55 चिकित्सकों की ड्यूटी आवश्यकता है। इनमें 51 चिकित्सक कार्यरत हैं। इनमें से छह चिकित्सकों ने नियुक्ति के बाद एक भी दिन ड्यूटी जॉइन नहीं की है। इसके चलते आए ही चिकित्सकों की कमी की वजह से परेशानियां सामने आती रहती हैं। वर्तमान में 45 चिकित्सक ही कार्यरत हैं। बीके अस्पताल के अधिकारियों के अ...