पूर्णिया, अगस्त 3 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जनवरी 2024 में नियुक्त 16 तृतीय श्रेणी के कर्मचारी के साथ बहाल हुए एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को नियुक्ति के 1 वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वेतन पूर्णिया विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं दिया गया है। इस संदर्भ में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह राज्यपाल द्वारा नामित सीनेट सदस्य टनटन ठाकुर ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह को पत्र लिखकर जनवरी 2024 में नियुक्त 16 तृतीय श्रेणी के कर्मचारी एवं एक चतुर्थ श्रेणी के बहाल कर्मचारी को नियुक्ति के एक वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाद अब तक वेतन नहीं मिलने पर नाराजगी जताया हैं। सीनेट सदस्य टनटन ठाकुर ने कहा है कि यह केवल वेतन का मामला नहीं है,यह उन परिवारों के जीवन-यापन का प्रश्न है, जो पहले ही अपने प्रियजन को खोकर संकट में ...