नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- Nia Sharma Lehenga Look Details: फेस्टिव- वेडिंग सीजन में हर कोई ऐसा आउटफिट चाहता है जो पारंपरिक भी लगे और मॉडर्न टच भी दे। टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा हमेशा से ही अपने एक्सपेरिमेंटल फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं और एक बार फिर उन्होंने अपने लुक से सबका ध्यान खींच लिया है। व्हाइट कलर का लहंगा, स्ट्रैपलेस ब्लाउज और मिनिमल ज्वेलरी- निया ने इसे जिस ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया, वो फैशन गोल्स सेट करने जैसा है। निया ने अपने मेकअप, हेयर और एक्सेसरीज के साथ गजब का लुक क्रिएट किया है जो यंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट इंस्पिरेशन है। उनका यह आउटफिट ना केवल एलिगेंट दिखता है बल्कि यह बताता है कि फेस्टिव फैशन अब बोल्ड और कंटेम्पररी दिशा में बढ़ चुका है। यहां जानें उनके स्टाइलिंग सीक्रेट्स-आउटफिट की एलिगेंस: निया ने व्हाइट...