लखनऊ, सितम्बर 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता नियामक आयोग के 26वें स्थापना दिवस पर बुधवार को राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने शुभकामनाएं दीं। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने अध्यक्ष अरविंद कुमार व सदस्य संजय कुमार सिंह से मिलकर उन्हें प्रतीक चिह्न भेंट किया और एक संकल्प प्रस्ताव भी सौंपा। अवधेश ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि बिजली की दरें सस्ती होनी चाहिए और इसे हमेशा सार्वजनिक क्षेत्र में ही रहना चाहिए। लिहाजा निजीकरण का प्रस्ताव आयोग फौरन रद्द कर दें। उपभोक्ताओं का बिजली कंपनियों पर बकाया है, लिहाजा इस बार आयोग को बिजली दरों में रियायत देनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...