वाराणसी, जुलाई 12 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। विद्युत नियामक आयोग के समक्ष उपभोक्ताओं ने बिजली दरों में 45 फीसदी की प्रस्तावित वृद्धि का जोरदार विरोध दर्ज कराया है। वहीं पूर्वांचल डिस्कॉम के निजीकरण की भी मुखालफत की गई। साथ ही बिजली व्यवस्थाओं में सुधार की अपील करते हुए कई सुझाव भी दिये गए। कमिश्नरी सभागार में शुक्रवार को सुबह 11 बजे से विद्युत नियामक आयोग ने जनसुनवाई की। इस दौरान उपभोक्ताओं ने बिजली निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाए और बिलों में मनमानी की शिकायत की। उपभोक्ताओं ने बताया कि उनकी शिकायतों पर सुनवाई नहीं होती है। बिलों में अत्यधिक शुल्क लगाए जा रहे हैं। जनसुनवाई के दौरान 15 से अधिक लोगों ने सुझाव के साथ समस्याएं बताई। निजीकरण के विरोध में मुखर उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा ने स्पष्ट कहा कि देश का कोई भी कानून निजीकरण ...