लखनऊ, अक्टूबर 16 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार ने विद्युत व्यवस्था को पूरी तरह चौपट कर दिया है। आए दिन बिजली कटौती और बिजली दरों में वृद्धि से लोगों का जीना दूभर हो गया है। पावर कार्पोरेशन खुद अपने कायदे कानूनों की धज्जियां उड़ा रहा है। बगैर नियामक आयोग की जानकारी के उपभोक्ताओं को बढ़ी दरों पर कनेक्शन और मंहगी बिजली लेने पर मजबूर किया जा रहा है। अखिलेश ने गुरुवार को दिए बयान में कहा है कि प्रदेश में 10 सितंबर से 6 अक्तूबर तक 1.74 लाख नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन हुए, जिसमें बढ़ी दरों की वजह से 37,043 आवेदकों के मामले लंबित रह गए। विद्युत अधिनियम-2003 में उपभोक्ता को प्रीपेड या पोस्टपेड मीटर चुनने का अधिकार दिया गया है, लेकिन विभागीय मनमानी चल रही है। पावर कार्पोरेशन की कार्यप्र...