बक्सर, जून 29 -- सिमरी। अंचल के नियाजीपुर बाजार में सार्वजनिक शौचालय की कमी व्यवसायियों व ग्राहकों को खल रही है। बताते चलें कि, दियारा इलाका के लोगों के लिए यह बाजार महत्वपूर्ण है। बाजार में रोज दर्जनों गांव के लोग घरेलू समानों की खरीददारी करने आते जाते है। बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से सबसे अधिक परेशानी महिला ग्राहकों को होती है। व्यवसायियों ने बाजार मे सार्वजनिक शौचालय का निर्माण कराने की मांग की है। पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों की उदासीनता से बाजार में आज तक शौचालय का निर्माण नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...