उन्नाव, अगस्त 30 -- उन्नाव। पंचायतीराज विभाग में पिछले चुनावी कार्यकाल के दौरान प्रशासक अवधि में एडीओ पंचायत के 7.56 करोड़ निकालने के मामले में पांच ब्लाकों की रिपोर्ट मिल गई है। जबकि अभी नौ शेष हैं। डीपीआरओ आलोक सिन्हा ने बताया कि नवनिर्वाचित प्रधानों के शपथग्रहण के बीच पांच मई से 25 मई 2021 के बीच प्रशासक के पद पर तैनात रहे एडीओ पंचायतों ने नियम विरुद्ध 7.54 करोड़ रुपये ग्राम निधि खाते से निकाल लिए थे। जिला प्रशासन ने पिछले साल अगस्त में मामले की जांच के लिए सात टीमें गठित की थीं। टीमों को निर्देश दिए थे कि एक माह में जांच पूरी करके रिपोर्ट दें। 2025 का अगस्त आ गया लेकिन अभी तक विभाग के पास विकासखंड सफीपुर, हिलौली, बांगरमऊ, फतेहपुर चौरासी व असोहा की ही जांच रिपोर्ट पहुंची है। जबकि शेष नौ ब्लाकों में बिछिया, बीघापुर, गंजमुरादाबाद, हसनगंज...