देहरादून, फरवरी 22 -- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और विद्युत विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से मसूरी रोड और राजपुर रोड पर दो रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया है। मसूरी रोड मालसी बरगल में द गार्डन प्रोजेक्ट में थुमनम रेस्टोरेंट और तिब्बत लेन राजपुर रोड पर थुवादमेज रेस्टोरेंट को सील किया गया है। जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर हरि गिरि ने तहसीलदार सदर को विभागों की संयुक्त टीम के साथ मौके पर सहयोग के लिए भेजा। जिस पर संयुक्त टीम ने सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया। दोनों रेस्टोरेंट का संचालन मानकों के अनुसार न होने पर प्रदूषण नियंत्रण ने 17 फरवरी को सीलिंग के निर्देश दिए थे। कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सदर सुरेन्द्र देव, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अमित पोखर...