बिजनौर, दिसम्बर 30 -- शासनादेश का उल्लंघन कर नियम विरुद्ध रोजगार सेवक के पद पर चयन होने वाली रोजगार सेवक शैला अंजुम को सीडीओ के आदेश पर पद से हटा दिया गया। फ़िलहाल पंचायत में रोजगार सेवक के स्थान पर अस्थाई रूप से मेट की नियुक्ति की गई है। ग्राम प्रधान ने इस संबंध में पंचायत समिति द्वारा पास प्रस्ताव विभागीय अधिकारियों व डीएम जसजीत कौर को भेजने की बात कही है। जानकारी के अनुसार अफजलगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत चांदपुर उर्फ उदयपुर में 4 मार्च 2009 को गांव उदयपुर निवासी शैला अंजुम का चयन ग्राम रोजगार सेवक के पद पर चयन हुआ था। मनरेगा शासनादेश संख्या 1799/38 के अनुसार रोजगार सेवक के पद पर किसी ग्राम प्रधान के संबंधी का चयन नहीं हो सकता। शैला अंजुम के रोजगार सेवक के पद पर चयन के दौरान शैला अंजुम के ससुर बाबू इक़बाल अंसारी ग्राम प्रधान थे। रोजगार से...