पिथौरागढ़, अप्रैल 25 -- पिथौरागढ़। देवलथल में खोली गई शराब की दुकान में पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को जगदीश ने बयान जारी कर कहा कि शिक्षण संस्थानों से सौ मीटर दूरी पर शराब की दुकान खोलने का प्राविधान है, लेकिन यहां स्कूल से महज 70मीटर के करीब में ही शराब की दुकान खोली गई है। कहा कि स्कूल के नजदीक शराब की दुकान खोलना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने प्रशासन से मानक अनुसार ही शराब की दुकान खोलने, ओवर रेटिंग न किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...