बस्ती, फरवरी 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। विद्युत वितरण केंद्र दुबौलिया में तैनात रहे अवर अभियंता राजकेशर सिंह के खिलाफ डीएम को शिकायती पत्र देकर उनके खिलाफ प्रकाश में आए मामलों की जांच कराए जाने की मांग की है। अवर अभियंता पर मानक के विपरीत लंबी दूरी तक कॉमर्शियल कनेक्शन देने, तीन से पांच पोल की लाइन बिना इस्टीमेट बनाए व उपभोक्ता से बिना इस्टीमेट राशि जमा कराए बनवा देने सहित अन्य आरोप हैं। अधिशासी अभियंता अजय मौर्या का कहना है कि उनको किसी प्रकार की शिकायत की जानकारी नहीं है। अगर शिकायत मिलेगी तो जांच कराई जाएगी। शहर के मोहल्ला पिकौरा बक्श कांटा बाबा की कुटी निवासी दिलीप कुमार ने डीएम को शिकायती-पत्र देकर कहा है कि दुबौलिया में पूर्व में तैनात रहे अवर अभियंता पर काफी गंभीर आरोप हैं। कई प्रधानों ने संबंधित अधिकारियों को साक्ष्य सहित शिकायती...