दुमका, अक्टूबर 10 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। मृतक पेंशनधारी के पुत्र द्वारा नियम विरुद्ध निकासी की गई राशि वापस कर दी गई है। गत दिन सामाजिक अंकेक्षण के दौरान यह मामला सामने आया था कि गोविंदपुर पंचायत के नारायणपुर गांव के पेंशनधारी सुशील कुमार मंडल का मृत्यु गत 26 मई 2024 को हो गई थी। लेकिन मृतक के वृद्धावस्था पेंशन की राशि उनके पुत्र पिंटू मंडल के द्वारा नियम विरुद्ध उठाया जा रहा था। पंचायत सचिव दीप्ति दास के शिकायत पर बीडीओ ने गत दिनों मृतक के घर पहुंचकर राशि वापसी की सख्त निर्देश दिया गया था। मृतक के पुत्र के द्वारा निकासी की गई 16 हजार रुपया जिला सुरक्षा कोषांग के खाता में जमा कर दी गई है। पंचायत सचिव दीप्ति दास ने जमा पर्ची की छाया प्रति कार्यालय में जमा कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...