पौड़ी, अगस्त 4 -- राजस्व विभाग की मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने नियम विरुद्ध भूमि खरीदने वाले बाहरी व्यक्तियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि बिजली, पानी, सड़क के मामलों में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को जिला सभागार में आयोजित बैठक में डीएम स्वाति एस भदौरिया ने जाति, आय एवं स्थायी निवास प्रमाणपत्रों के मामलों को लंबित न रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को नियम विरुद्ध भूमि खरीदने वाले बाहरी व्यक्तियों पर कार्रवाई करने को भी कहा। कहा कि कार्यों की धरातलीय स्थिति व गुणवत्ता को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण करे। डीएम ने अपात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड निरस्त कर आवश्यकतानुसार एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भी अफसरों को दिए। डीएम ने ई-ऑफिस की कार्यप्रणाली ...