अयोध्या, अगस्त 6 -- अयोध्या। फार्ब्स इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत रियाल अहमद की प्रशिक्षित स्नातक एलटी के सहायक अध्यापक पद पर की गई नियुक्ति को नियम विरुद्ध बताते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने 27 जुलाई को शिक्षा निदेशक को कार्यवाही के लिए पत्र भेजा है। डीआईओएस ने प्रकरण के सम्बन्ध में माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1021 की धारा 16 ई (10) के तहत अग्रिम कार्यवाही के लिए शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है। इस पत्र में डीआईओएस ने लिखा है कि रियाल अहमद की नियुक्ति के संबंध में नदीम रजा व शशिकांत पाण्डेय की ओर से 25 और 26 जून 2025 को दिये शिकायती पत्र पर संबंधित संस्था प्रबंधक द्वारा अभिलेख कार्यालय को उपलब्ध कराया नहीं जा सका। अनुशीनल व परीक्षणोपरांत ऐसा प्रतीत होता है कि रियाल अहमद की नियुक्ति विभागीय नियमों की विपरीत पायी गयी है।

हिंदी हिन्...