बुलंदशहर, दिसम्बर 29 -- सदर तहसील के गांव वलीपुरा में भूमि का नियम विरुद्ध दाखिल खारिज करने के मामले में लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया। वहीं, तहसीलदार सदर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस मामले में संबंधित सब रजिस्ट्रार के खिलाफ भी कार्रवाई के लिए लिखा जा रहा है। डीएम से हुई शिकायत की एडीएम वित्त की जांच में खुलासा होने के बाद कार्रवाई हुई है। सदर तहसील के गांव वलीपुरा निवासी कांति पत्नी चंदर उर्फ चंद्रपाल ने डीएम को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि खतौनी में नाम नहीं होने के बावजूद भी बैनामा और दाखिल खारिज कर दिया गया। डीएम श्रुति ने मामले की जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व अभिषेक कुमार सिंह से कराई। एडीएम की जांच में शिकायत कर्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए। इस पर डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर दिनेश चंद्र ने संबंधित लेखपाल अंकित कुमार को नि...