बलरामपुर, जून 20 -- तुलसीपुर, संवाददाता। बिजली विभाग की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य दो महीने से चल रहा है। लोगों के घरों व दुकानों में आर्मेचर वायर के साथ स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश विभाग ने दिया था। लेकिन कार्यदाई संस्था पुरानी बिजली केबल पर ही मीटर लगा रही है। स्थानीय लोगों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध किया जा रहा है। इस मामले में गोंडा के मुख्य अभियंता से जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि गांव में स्मार्ट मीटर लगाने का कोई निर्देश नहीं दिया गया है। केवल शहरों में आर्मेचर वायर के साथ मीटर लगाने का आदेश है। तुलसीपुर में नियमों के विपरीत मीटर लगाए जाने की जानकारी लेने पर मुख्य अभियंता ने मामले की जांच कराने की बात कही है। इस संबंध में तुलसीपुर के आवर अभियंता धर्मात्मा कुमार ने बताया कि फिलहाल मीटर लगाने का काम रोक दिया ...