हापुड़, मार्च 18 -- निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा। उन्होंने कई जातियों के लोगों को नियम विरुद्ध अनुसूचित जाति के स्थान पर पिछड़ी जाति का प्रमाण-पत्र जारी करने पर कार्रवाई की करने की मांग की गई। राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डिप्टी कलक्टर को सौंपा। जिला संयोजक अनुज कुमार ने कहा कि पिछले दिनों उत्तर प्रदेश लोक सेवा अधिनियम-1994 को संशोधित कर निषाद, केवट, मल्लाह, कश्यप, कहार, धीमर, बिंद, बाथम, तुरहा, गोड़िया, मांझी, मछुआ जातियों को पिछड़ी जाति की सूची से निकाल दिया गया है। फिर भी जनपद व तहसील स्तर पर विशेष रूप से तहसीलदार द्वारा नियम विरुद्ध उपरोक्त संशोधन का अनुपालन न करते हुए इन जातियों को पिछड़ी जाति का प्रमाण-पत्र जारी हो रहा है...