घाटशिला, जुलाई 17 -- पोटका । जिला में बुधवार को दिशा की बैठक के उपरांत बिना नक्शा पास किए जमीन के प्लोटिंग पर रोक लगाने की मांग उठने के दूसरे दिन ही उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा गठित जांच टीम ने उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान की अगुवाई में पोटका प्रखंड का दौरा किया। इस दौरान पदाधिकारियों की टीम रसूनचोपा में अपना घर प्रोजेक्ट तथा गितीलता में नंदन एलिट द्वारा जमीन प्लोटिंग कर बसाया जा रहे स्मार्ट सिटी कालोनी, रेस्टोरेंट, स्वीमिंगपूल, रहने के लिए क्वार्टर की स्थिति देखा। अपना घर प्रोजेक्ट स्थल पर संचालक अनुपस्थित थे। डीडीसी ने नंदन एलिट में उपस्थित महिला संचालक को सरकारी नियमानुसार जिला परिषद से नक्शा पास कराकर ही प्लोटिंग जमीन में निर्माण कराने का निर्देश दिया, अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। डीडीसी ने हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत में...