देहरादून, नवम्बर 12 -- देहरादून। देहरादून महानगर सिटी बस सेवा सोसाइटी ने आरटीओ प्रशासन और प्रवर्तन को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने आरोप लगाया कि टाटा मैजिक का संचालन नियम विरुद्ध हो रहा है, इनके खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाए। यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो सिटी बस संचालक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सोसाइटी के अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने कहा कि टाटा मैजिक का संचालन समयसारणी के अनुसार नहीं हो रहा है। आरोप लगाया कि यह झुंड बनाकर सवारियों को बैठा कर सिटी बस वाहन स्वामियों को हानि पहुंचा रहे है। परिचालक सवारी को टिकट भी नहीं दे रहे है। हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...