मैनपुरी, जुलाई 2 -- आईजीआरएस पोर्टल पर अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाए जाने की शिकायत हुई तो डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर और नोडल अधिकारी की टीम मौके पर पहुंच गई। जांच की गई तो अल्ट्रासाउंड अवैध रूप से संचालित पाया गया। यहां अल्ट्रासाउंड के संचालन के संबंध में आवश्यक मानक पूरे नहीं मिले। अल्ट्रासाउंड पर सौ शैया अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर का शपथ पत्र भी पाया गया। संचालक और डॉक्टर को नोटिस दिए गए हैं। सेंटर को बंद कराया गया है। आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत की गई थी कि जिला अस्पताल के सामने कचहरी रोड पर हंसराज अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहा है। जहां अल्ट्रासाउंड करने में मनमानी हो रही है और सेंटर भी अवैध रूप से चल रहा है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डीएम अंजनी कुमार सिंह ने एसडीएम सदर अभिषेक कुमार और एसीएमओ डा. सुरेंद्र सिंह की टीम बनाई और जांच क...