धनबाद, नवम्बर 17 -- धनबाद रेलवे के पार्सल ऑफिस ने रविवार को ट्रेन से नियम विरुद्ध खरगोश को भेजने से इनकार कर दिया। दरअसल, हर केज में अधिकतम नौ से 10 खरगोश को भेजने की अनुमति है, लेकिन केज में मानक से अधिक खरगोश थे। खरगोश लेकर पहुंचे व्यक्ति की तबीतय बिगड़ने के कारण वह खरगोश को पार्सल ऑफिस में छोड़ कर चला गया। उससे संपर्क करने पर उसने पार्सलकर्मियों को बताया कि उसका प्रतिनिधि आकर खरगोश को ले जाएगा। केज में अधिक खरगोश होने के कारण एक खरगोश की मौत हो गई। पार्सल प्रभारी ने मामले की जानकारी आरपीएफ और रेल पुलिस को दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...