रुद्रपुर, जून 17 -- नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। सभासद रवि रस्तोगी ने कहा कि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के शहर में ई-रिक्शा चालक वाहन चला रहे हैं। कई बार नाबालिग भी ई-रिक्शा चलाते हैं। इससे हादसे हो रहे हैं। यूपी के सीमावर्ती क्षेत्रों जैसे अमरिया, मझोला आदि से ई-रिक्शा चालक बिना किसी वैध अनुमति या पहचान के नगर क्षेत्र में आकर वाहन चला रहे हैं। इनमें से कई चालक दुर्घटना या अन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं। उन्होंने नियम विरुद्ध ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...