प्रयागराज, जुलाई 7 -- प्रयागराज। मदरसों के बारे में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मदरसा नियमावली में बदलाव की जरूरत पर सर्किट हाउस में निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण विभाग अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। सर्किट हाउस में हुई बैठक में मदरसा दारुल उलूम अफजल मदरसा करैलाबाग के प्रधानाचार्य फरीद अहमद खान ने कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर अब तक देश के विकास में मदरसों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। नियमावली में परिवर्तन करते समय इस बात का ध्यान रखा जाए कि मदरसों की पहचान बनी रहे। दीनी शिक्षा ही मदरसों की पहचान है। इसके साथ दुनियावी शिक्षा को भी शामिल किया जाए ताकि मदरसे के छात्र-छात्राओं को दोनों शिक्षा मिल सके तथा मदरसे की पहचान भी न खत्म हो। बैठक में जिले के अनुदानित मदरसों के प्रधानाचार्य व प्रबंधक और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कृष्...