मैनपुरी, जनवरी 19 -- यातायात पुलिस द्वारा चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान व नियमों के प्रति जागरूकता अभियान हर दिन जारी है। सुबह से ही पुलिस सड़कों पर उतरकर चालकों को यातायात नियम सिखा रही हैं, चालान भी काट रही है, लेकिन नागरिक जागरूक नहीं हो रहे हैं। सोमवार को पुलिस ने 317 लापरवाह वाहन चालकों के चालान किए और नियमों का पालन करने की अपील की। एसपी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन मे सोमवार सुबह एएसपी यातायात अरुण कुमार सिंह, सीओ यातायात दीपशिखा सिंह, यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह शहर के ज्योति तिराहा, ईशन नदी तिराहा, जेल चौराहा सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर पहुंचे। जहां यातायात प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने कई बिना हेलमेट व तीन सवारी बाइक सवारों को रोका और नियम समझाए। रात्रि में होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने ट्रैक्टर व चार पहिया ...