गुरुग्राम, दिसम्बर 25 -- सड़कों पर अब यातायात नियमों के साथ-साथ प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करना वाहन चालकों को भारी पड़ेगा। गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली-जयपुर हाईवे (एनएच-48) पर लगे अत्याधुनिक कैमरों के माध्यम से वाहनों के प्रदूषण चालान (पीपूसीसी) काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एक सप्ताह में 23 वाहनों के ऑनलाइन चालान पुलिस उपायुक्त डॉ. राजेश मोहन के मार्गदर्शन में शुरू हुए। इस अभियान के तहत पहले ही सप्ताह में बड़ी कार्रवाई की गई है। 17 से 23 दिसंबर के बीच इन मार्गों पर लगे कैमरों द्वारा प्रदूषण मानकों का उल्लंघन करने वाले 23 वाहनों की पहचान कर उनके ऑनलाइन चालान जारी किए गए हैं। ये कैमरे एनएचएआई द्वारा पहले ही स्थापित किए जा चुके थे। ये कैमरे इतने उन्नत हैं कि सड़क पर चलते हुए उन वाहनों की तुरंत पहचान कर लेते ...