आगरा, जनवरी 1 -- जनपद में वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार को भी लापरवाह वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। एक वाहन सीज किया गया, जबकि 137 वाहनों के चालान करते हुए 1.80 लाख रुपये का शमन शुल्क भी अधिरोपित किया गया। वाहन चालकों को भविष्य में यातायात नियमों का पालन करने की चेतावनी दी गई। सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में बुधवार को यातायात प्रभारी ने हमराहों के साथ विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की। वाहन लेकर गुजरने वाले चालकों को रोककर उन्हें यातायात नियमों से अवगत कराया। उनके दस्तावेज आदि चेक किए। यातायात प्रभारी ने बताया कि उन्होंने शहर के किसरोली रोड, बिलराम गेट चौराहा, राजकोल्ड तिराहे पर वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करते मिलने पर एक वाहन के विरुद्ध सीज करने की कार्रवाई की गई। 137 वाहनों के चालान कर 1.80 लाख रुपये क...