संभल, जुलाई 4 -- जनपद में एआरटीओ पद पर नए अधिकारी की तैनाती हो गई है। शासन स्तर पर डॉ. पीके सरोज का तबादला बरेली कर दिया गया है, वहीं मेरठ डीटीसी में तैनात रहे एआरटीओ (तकनीकी) अमिताभ चतुर्वेदी ने संभल पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालते ही नए एआरटीओ ने जिले की परिवहन व्यवस्था को सुधारने की मंशा जाहिर कर दी है। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि गलत, अनफिट और नियम तोड़ने वाले वाहनों पर अब कोई ढील नहीं दी जाएगी। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उन्होंने कहा कि अनफिट वाहनों में बच्चों को ढोने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि कोई अनहोनी न हो सके। वह जनपद वासियों की सुविधाओं को प्राथमिकता में रखकर कार्य करेंगे और परिवहन विभाग की सेवाओं को पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाएगा। आगामी दिन...