देहरादून, नवम्बर 29 -- परिवहन विभाग ने शुक्रवार रात देहरादून और विकासनगर क्षेत्र में सुरक्षा मानक पूरे नहीं करने और ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की। विभाग की टीमों ने 44 वाहनों के चालान किए। इसके साथ ही 10 वाहन सीज किए हैं। इसमें तीन बस, चार ट्रैक्टर ट्रॉली और एक चार डंपर शामिल हैं। आईएसबीटी, आशारोड़ी, शिमला बाईपास, तेलपुरा सिंहनीवाला और सेलाकुंई प्रेमनगर मार्ग क्षेत्र में चेकिंग की गई। बसों में सुरक्षात्मक उपाय फिटनेस, रिफ्लेक्टर अग्निशमन यन्त्र और आकस्मिक दरवाजा आदि की जांच की गई। परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पन्त एवं अरविन्द यादव सम्भागीय निरीक्षक ने एक-एक वाहन को चेक किया। आरटीओ प्रवर्तन डॉ. अनीता चमोला ने बताया कि चेकिंग के दौरान 44 वाहनों के चालान किए। इसके साथ ही 10 वाहन सीज किए हैं। इसमें तीन बसें भी शामिल हैं, ज...