कन्नौज, अप्रैल 9 -- कन्नौज, संवाददाता। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए पाल चौराहा एवं सरायमीरा क्षेत्र में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। पीटीओ सुनीता सैनी एवं यातायात प्रभारी आफाक खां ने अभियान के दौरान आठ वाहन सीज किए गए। जबकि नियमों का उल्लंघन करने वाले 72 वाहनों के चालान किए गए। क्षेत्राधिकारी यातायात कुलबीर सिंह ने सरायमीरा क्षेत्र में पहुंचकर यातायात प्रभारी एवं पीटीओ को साथ लेकर वाहनों की चेकिंग करवाई गई। साथ ही वाहन चालकों को जागरूक भी किया गया। चेकिंग के दौरान एक लाइनमैन प्लास्टिक का हेलमेट लगाए मिला । जिसको यातायात प्रभारी द्वारा अपने पास से नया हेलमेट पहनाकर भेजा गया। एक बोलेरो में लाल नीलीबत्ती पुलिस लिखा कर चल रहे चालक का यातायात प्रभारी द्वारा चालान काटा गया और लाल नीली बत्ती भी निकलवाई...