देहरादून, नवम्बर 26 -- आरटीओ की ओर से विकासनगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया गया। टीमों ने इस दौरान 46 चालान किए और 12 माल वाहन सीज किए। सम्भागीय परिवहन अधिकारी देहरादून (प्रवर्तन एवं सड़क सुरक्षा) डॉ अनीता चमोला ने बताया कि मंगलवार रात नौ बजे से बुधवार सुबह पांच बजे तक चेकिंग अभियान चलाने को चार टीमें गठित की गई थी। देहरादून में डाट काली मंदिर से आशारोड़ी, शिमला बाई पास, तेलपुरा सिंहनीवाला और सेलाकुई प्रेमनगर मार्ग पर चेकिंग की गई। उन्होंने कहा कि इस संयुक्त चेकिंग अभियान का उद्देश्य ओवरलोड और ओवरहाइट माल वाहनों की जांच करना था। संयुक्त टीमों ने 20 से अधिक ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की और बारह माल वाहनों में से छह वाहनों को थाना कालसी और सेलाकुई में व छह वाहनों को आरटीओ चेकपोस्ट आशारोड़ी में सीज किया। जिन वाहनों का चाल...