आगरा, दिसम्बर 8 -- यातायात पुलिस ने सोमवार को जिले में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। यातायात के नियम तोड़ने पर 187 वाहनों के चालान काटे हैं। एक वाहन सीज किया है। वहीं वाहन चालकों को पेडिंग चालान राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से जमा करने लिए जागरूक किया गया। सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने शहर के कासगंज-सोरों मार्ग, राजकोल्ड तिराहा, बिलराम गेट चौराहा, बस स्टैंड, मागोदाम चौराहा, नदरई तिराह और कैनाल बाईपास मार्ग पर वाहनों की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान मोडिफाइड साइलेंसर, ड्रिंक एंड ड्राइव, दोपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना हेलमेट़, सीट बेल्ट, ब्लैक फिल्म लगे वाहनों, ओवर स्पीड पर चलकर नियम तोड़ने पर 187 वाहनों के ऑनलाइन चालान काटे गए। एक वाहन को सीज किया गया। वहीं यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने 13 दिसंबर ...