मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- क्षेत्र में हाईवे पर उत्तराखंड के टेंपो और डंपर नो एंट्री लागू होने के बावजूद ई-रिक्शा धड़ले से हाईवे पर दौड़ रही है, जिससे लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। क्षेत्र के लोगों ने ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है। प्रदेश सरकार और मंडल आयुक्त अंजनेय कुमार सिंह ने पूर्व में आदेश जारी किए थे कि हाईवे पर ई-रिक्शा बिल्कुल नहीं चलेंगे लेकिन इन आदेशों का कोई पालन नहीं कराया जा रहा है। सभी हाईवे पर ई-रिक्शा डालने से दौड़ रही है और यात्रियों को लंबी दूरी तक ले जा रही है। इन्हीं हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर संचालित हो रहे हैं, जिनकी रफ्तार पर कोई अंकुश नहीं है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पुलिस प्रशासन प्रयास करें ,तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं में कमी आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...