गंगापार, जून 26 -- बाघला नहर प्रखंड की उपखंड तृतीय के सुजौना माइनर के टेल प्वाइंट दूरी छह किलोमीटर पर सुजौना गांव के पास नहर विभाग द्वारा एक पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। मौके पर काम कर रहे मजदूरों से जब उक्त पुलिया निर्माण कराने वाले ठेकेदार का नाम पूछा गया तो सभी मजदूर सकते में आ गए। इस बीच एक व्यक्ति सामने आया और उसने बताया कि उक्त पुलिया का निर्माण अवर अभियंता नीरज सिंह के नेतृत्व में हो रहा है, वहीं ठेकेदार भी है। जेई नीरज सिंह से मौजूद मुंशी के ही मोबाइल से बात करते हुए पूछा गया कि उक्त पुलिया के निर्माण के लिए विभाग से कितना धन आवंटित किया गया और कौन ठेकदार काम करवा रहा है, तो जेई ने कहा कि उक्त जानकारी के लिए आपको ऑफिस में आना होगा। फोन से कोई जानकारी नहीं दी जाएगी। उधर ग्रामीणों का आरोप है कि आंखों में धूल झोंककर क्षेत्र की ...