कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- एक अस्पताल के विरुद्ध जारी की गई नोटिस, उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई फोटो- कनैली, हिन्दुस्तान संवाद। कौशाम्बी ब्लॉक क्षेत्र में संचालित दो अस्पतालों को अधीक्षक ने शनिवार को सीज करते हुए एक के विरुद्ध नोटिस जारी किया है। यह कार्रवाई सीएचसी अधीक्षक डॉ. मुक्तेश द्विवेदी ने डीएम व सीएमओ के निर्देश पर किया है। कार्रवाई होने के बाद अस्पताल संचालकों में हड़कम्प है। डीएम डॉ. अमित पाल शर्मा एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार के निर्देश पर कनैली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अस्पतालों का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान उन्होंने पाया कि पूर्व में छ: नवंबर को दी गई नोटिस का जवाब अस्पताल संचालक दिये बगैर संचालन कर रहा है। यहां तक कि रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन तक नहीं किया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्हों...