कुशीनगर, मार्च 4 -- कुशीनगर। जिले के स्वास्थ्य महकमे में हुए टेंडर में एक फर्म ने पक्षपातपूर्ण कार्य करने तथा उसे टेंडर में शामिल न किए जाने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत महानिदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, लखनऊ से की है। उन्होंने गलत तरीके से टेंडर कराने का आरोप लगाते हुए संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने तथा पुन: टेंडर कराने की मांग की है। मेसर्स एके एसोसिएट्स की प्रोपराइटर कुसुम की तरफ से महानिदेशक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया है कि सफाई व लांड्री के लिए जेम पोर्टल पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 21 जनवरी को टेंडर निकाला गया था। इसमें उनके फर्म ने भी आवेदन किया था। बीते 10 फरवरी की रात 6.40 बजे जेम पोर्टल से उन्हें ईमेल मिला, जिसमें बताया गया कि निविदा में उनका फर्म असफल है। एक बार वह अपना पक्ष रख सकती हैं। कुसुम ने बताया...