मुंगेर, दिसम्बर 10 -- मुंगेर, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में पीसी पीएनडीटी एक्ट के नियम का उल्लंघन कर मरीजों का अल्ट्रासाउंड जांच किया जा रहा है। अस्पताल में सभी मरीजों और गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड जांच तकनीशियन करते हैं। प्रतिदिन अस्पताल में 65 से 70 मरीज जिसमें अधिकांश गर्भवती महिलाएं होती है, उनका अल्ट्रासाउंड जांच तकनीशियन करते हैं। जांच के बाद मरीज को जांच रिपोर्ट देने के साथ जांच रिपोर्ट भाव्या पोर्टल के साइट पर भी तकनीशियन द्वारा अपलोड किया जाता है। जबकि पीसी पीएनडीटी एक्ट के तहत अल्ट्रासाउंड जांच एमडी रेडियोलॉजिस्ट द्वारा दिए जाने का प्रावधान है। इसके अलावा रेडियोलॉजी का 6 माह का ट्रेनिंग ले चुके चिकित्सक या सोनोलॉजिस्ट ही मरीजों का अल्ट्रासाउंड जांच कर सकते हैं। जबकि गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड गायनोलॉजिस्ट चिकित्सक कर ...