पाकुड़, जुलाई 1 -- पाकुड़। प्रतिनिधि जांच पड़ताल के बिना जिले भर में दर्जनों की संख्या में कबाड़ का अवैध धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। दुकानों पर नये, पुराने वाहन तो काटते ही हैं, कबाड़ में ऐसे भी सामान खरीदकर तोड़ रहे हैं जिनसे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। यहां पुरानी बैट्रियों के साथ पुरोन सिलेंडरों को भी तोड़ने का काम धड़ल्ले से होता है। नगर थाना क्षेत्र के मालपहाड़ी रोड़, बल्लभपुर रोड, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तिलभीट्टा, काशिला, चंद्रपाड़ा, जयकिष्टोपुर के अलावे अन्य जगहों पर अवैध तरीके से कबाड़ दुकान चलाया जा रहा है। इन दुकानों पर हर चीज कबाड़ के भाव खरीदी जाती है। छोटी बड़ी गाड़ियों को काटकर, चोरी का पीतल, कांशा के बर्तन, साइकिल, चारा मशीन, ट्रक, पिकअप वाहन को कबाड़ में तब्दील कर देना इन दुकानदारों के बाएं हाथ का खेल है। इन दुकानदार...