गुमला, जून 22 -- गुमला, संवाददाता। शहर में लगातार बढ़ रही जाम की समस्या को लेकर रविवार शाम बस स्टैंड परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी महेंद्र करमाली, चैंबर ऑफ कॉमर्स और बस एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।बैठक में तय किया गया कि बसों के ठहराव के लिए निश्चित स्टॉपेज निर्धारित किए जाएंगे। अब बसें लोहरदगा रोड में एम मार्ट, पालकोट रोड में शक्ति मंदिर, सिसई रोड में छठ तालाब और जशपुर रोड में स्टेडियम के पास ही सवारियों को चढ़ाएंगी-उतारेंगी। निर्धारित स्थलों के बीच सवारी चढ़ाने या उतारने पर जुर्माना लगाया जाएगा। इसके अलावे बसों के आगे-आगे चिल्लाते हुए चलने वाले एजेंटों पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया गया। थाना प्रभारी महेंद्र करमाली ने कहा कि निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने...