बिजनौर, दिसम्बर 2 -- स्योहारा। नगर के विश्नोई मंदिर में सात दिवसीय जम्भ वाणी हरि कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। राजस्थान के जिला बिकानेर के समराथल धोरा से आए कथा वाचक स्वामी रामेश्वरानंद द्वारा कथा के छठे दिन भगवान गुरू जम्भेश्वर जी की लीलाओं की कथा कही और विश्नोई समाज को जागरूक करते हुए गुरू महाराज के 29 नियमों पर चलने का आह्वान किया। साथ ही समाज से कुरितियों को समाप्त करना चाहिए। स्वामी रामेश्वरानंद ने कहा कि हम जन्म से विश्नोई रह गये हैं लेकिन कर्मों से हमारी पहचान मिटती जा रही है । हमें गुरू महाराज के बनाए नियमों का पालन करना चाहिए । इस दौरान कथा वाचक स्वामी रामेश्वरा नंद महाराज, कथावाचक स्वामी सत्यदेवा नंद महाराज, स्वामी नरेशानंद महाराज, स्वामी शरणानंद,स्वामी राजू राम, स्वामी शिवानंद, नरेंद्र सिंह विश्नोई, चंद कुमार विश्नोई ...