जमुई, मार्च 5 -- नियमो को ताक पर रखकर चल रहा जमुई बस स्टैंड नियमो को ताक पर रखकर चल रहा जमुई बस स्टैंड स्टैड से खुलने वाले वाहन के साथ साथ टूरिस्ट बसों से भी वसूला जाता है पैसा स्टैंड से नही, सड़क से खुलती है बसे और ऑटो कार्यवाही नही होने से वाहन संचालक करते है मनमानी दुकानदारों के बाद अवैध पार्किंग से भी हो रहा अतिक्रमण फोटो-15 : जमुई बस स्टैंड पर टूरिस्ट बस से पैसे लेते स्टैंड स्टाफ जमुई, एक प्रतिनिधि / राजीव कुमार जमुई शहर में दो बस स्टैंड है। एक नगर परिषद और दूसरा जिला परिषद की बस स्टैंड है। दोनो स्टैंड की सरकारी डाक आसमान को छू रहे है। स्टैंड की डाक के समय में अधिक से अधिक बोली लगाकर तो स्टैंड तो ले लेते है, बाद में उस रकम की भरपाई को लेकर जिले के साथ साथ अन्य राज्यो या शहरों की टूरिस्ट बसों से भी जबरन पैसे वसूल करते है। जबकि नियम यह ...