प्रयागराज, जुलाई 31 -- प्रयागराज। हाल फिलहाल स्वच्छता सर्वेक्षण में लखनऊ को देश में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ तो गंगा के किनारे बसे नगरों में प्रयागराज नगरीय क्षेत्र को 12वां स्थान मिला। ऐसे ही स्वच्छ भारत सर्वेक्षण में ग्रामीण इलाकों को भी काम करने की जरूरत है। इसके लिए जरूरी है कि नियमों को पढ़ा जाए। वहां लिखा है कि किस नियम को पूरा करने पर कितने अंक मिलेंगे। अगर आपको नियम पूरी तरह से मालूम होंगे तो अंक भी प्राप्त होंगे। यह बातें मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण के सफल क्रियान्वयन के लिए आयोजित गोष्ठी में कही। उन्होंने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि अपने ब्लॉकों में ऐसी गोष्ठी कराएं, जिससे लोगों को जानकारी हो और स्वच्छता का कीर्तिमान स्थापित हो सके। बैठक में चारों जिलों के बीडीओ, एडीओ...