आगरा, फरवरी 11 -- ताजमहोत्सव में नियमों को ताक पर रखकर विभिन्न कार्यों को कराए जाने का ठेका दे दिया गया। टेंडर खले जाने की खानापूरी की गई। तीन दिन पहले जिस कंपनी से अधिकारियों ने महोत्सव का काम शुरू करा दिया था। उसे ही ठेका दे दिया गया। उच्चाधिकारियों का कहना है कि समय कम बचा था। इसलिए काम कराना तो मजबूरी हो गया था। बता दें कि ताजमहोत्सव में विभिन्न कार्य कराने के लिए कांसेप्ट कंपनी को ठेका मिला था,लेकिन जब कंपनी को मालूम हुआ कि रामलीला मैदान पर किसी तरह का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा तो कंपनी ने नुकसान को देखते हुए अपने हाथ पीछे खींच लिए। अब आयोजकों के समक्ष बड़ी समस्या इस बात आ गई कि मात्र 10 दिनों में कैसे तैयारी पूरी हो पाएगी। इसको देखते हुए उच्चाधिकारियों ने एसओएस क्रिएटिव मीडिया सोल्यूशंस प्रा. लि. के प्रतिनिधि को टेंडर निकलने से...