मथुरा, नवम्बर 11 -- बिल्डरों द्वारा सरकार की नियमावली के तहत सोसायटी में गरीबों को किफायती दर दिए जाने वाले फलैट, मकान लाभार्थियों के लिए मजाक बन रहे हैं। बिल्डर सिर्फ खानापूर्ति कर अपनी मनमानी कर रहे हैं। मानकों को ताक पर रखकर बिल्डर मकान या फलैट बनाने में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर रहे हैं। सोसायटियों के फ्लैटों की छत की ऊंचाई इतनी कम रखी गई है कि कोई लाभार्थी अगर अपने कक्ष में बैड पर खड़ा हो जाए तो छत पर लगे पंखे से हादसे का शिकार हो जाएं। पुष्पेंद्र, ऋषि, सुमन, दीपक, मनोज ने बताया कि सौ फुटा के समीप बनी सोयायटी में दुर्बल आय वर्ग एवं अति दुर्बल आय वर्ग के लोगों के लिए करीब 64 फलैट 7 जनवरी 2025 को लकी ड्रा द्वारा आवंटित किए गए थे। इसमें इस बात का भी ध्यान नहीं रखा गया कि, सीनियर सिटीजन को फ्लैट ग्राउंड फलोर पर दिया जाता है। किसी को प...