भदोही, जनवरी 24 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सड़क सुरक्षा के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें एआरटीओ राम सिंह और प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र यादव ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों का पालन सदैव करने का शपथ ग्रहण कराया गया। भाषण, सड़क सुरक्षा एवं रील बनाने के साथ ही जन-जन को नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान एआरटीओ ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें। नियमों की अनदेखी से ही आए दिन दुर्घटना हो रहा है। रात्रि में वाहन चला रहे हैं तो डिपर का प्रयोग करें। शराब का सेवन कर वाहन चलाना कितना घातक होता है, यह हादसा होने के बाद पता चलता है। सुरक्षित वाहन चालन में युवाओं की भूमिका विषयक भाषण प्रतियोगिता के समन्वयक भौतिक विज्ञान विभाग के डॉ. अखिलेश कुमार रहे। भाषण प्रतियोगिता म...