भदोही, नवम्बर 1 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। पुलिस लाइन सभागार में शनिवार को यातायात माह नवंबर का शुभारंभ एएसपी शुभम अग्रवाल एवं एआरटीओ रामसिंह ने सयंुक्त रूप से की। यातयात नियमों का पालन करने के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल जन-जन को नियमों का पालन करने के प्रति प्रेरित किया। यातायात नियमों के पालन के प्रति सदैव गंभीर रहने का लोगों ने शपथ ग्रहण की। इस दौरान एएसपी शुभम अग्रवाल ने कहा कि यातायात नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटना में कमी आना संभव है। घर पर हमारा कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है। यह सोचकर हमें वाहन चलाना चाहिए। गाड़ी चलाते समय नियमों की अनदेखी करना हमेशा घातक होता है। नशीला पदार्थ का सेवन कर वाहन चलाना कितना हानिकारक होता है, यह सड़क दुर्घटना होने के बाद पता चलता है। रात्रि में वाहन चला रहे हैं तो डिप...