देवघर, जुलाई 21 -- चितरा,प्रतिनिधि। डेमोक्रेटिक कोलियरी मजदूर यूनियन के संस्थापक सह महासचिव अशोक वर्मा ने चितरा कोलियरी से जामताड़ा रेलवे साइडिंग तक बीते 12 दिनों से बंद कोयला ढुलाई पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने बताया कि इस बंदी से कोलियरी को अब तक करोड़ों का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि कोयला ढुलाई अवश्य होनी चाहिए, लेकिन वैध डंपरों से ही। उन्होंने कहा कि 233 डंपरों में से मात्र 6 के ही वैध कागजात हैं, जबकि शेष सभी अवैध रूप से संचालित हो रहे हैं। यह कोलियरी प्रबंधन की गंभीर लापरवाही और भ्रष्टाचार का प्रमाण है। उन्होंने आरोप लगाया कि महाप्रबंधक की शह पर वर्षों से अवैध डंपरों से ढुलाई हो रही है, जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है। यदि शुरू से ही कागजातों की जांच होती, तो आज यह स्थिति नहीं आती। उन्होंने जामताड़ा प्रशासन की कार्रवाई ...