चतरा, मई 5 -- सिमरिया, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल क्षेत्र में कोर्ट के सख्त आदेशों के बावजूद डीजे और लाउडस्पीकर बजाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस गंभीर उल्लंघन को लेकर सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कहीं भी डीजे या लाउडस्पीकर का उपयोग नियमों के खिलाफ किया गया, तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह कदम क्षेत्र में शांति बनाए रखने और कोर्ट के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है। कोर्ट ने डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है, ताकि छात्रों की पढ़ाई और आम लोगों की नींद में खलल न पड़े। इसके बावजूद, कई क्षेत्रों में शादी-विवाह और अन्य आयोजनों में दिन हो या देर रात, तेज आवाज में डीजे बजाए जा रहे हैं। इससे न केवल कोर्ट के आदेशों की अवहेलना हो रही है, बल्कि स्थ...