नैनीताल, जुलाई 30 -- नैनीताल। प्रशासन की टीम ने बुधवार को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 26 बाइकों का चालान व छह बाइकें सीज की। एडीएम नैनीताल विवेक राय ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में जिन वाहनों का प्रवेश शहर में प्रतिबंधित है, उनका भी संचालन किया जा रहा है। इसे लेकर शहर में अभियान चलाया गया। जिसमें आरटीओ हल्द्वानी गुरदेव सिंह, एसडीएम नैनीताल नवाजिश खलीक व पुलिस मौजूद रही। कहा कि अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...