मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 17 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डीएम सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर जिला परिवहन विभाग द्वारा जिले भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को अलग अलग जगहों पर वाहनों और उनके चालकों की जांच की गई। इस क्रम में एडीटीओ राजू कुमार ने एचएच 722 पर पताही इलाके में जांच अभियान चलाकर 1.25 लाख रुपये वसूले। एडीटीओ ने बताया कि पताही चौक और हवाई अड्डा के पास एनएच पर 150 से अधिक वाहनों को रोक उनके कागजातों की जांच की गई। कई वाहनों का आरसी अद्यतन नहीं होने के अलावा बीमा और प्रदूषण प्रमाणपत्र की समय सीमा समाप्त होने पर जुर्माना लगाया गया। कई चारपाहिया वाहन चालकों को बिना सीट बेल्ट तो कई बाइक चालकों को बिना हेल्मेट होने पर जुर्माना लगाया गया। सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह अभि...